Home Breaking News प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत जिले में लगे शिविर, जिले के सभी चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत जिले में लगे शिविर, जिले के सभी चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। प्रसव से पूर्व जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों में शिविर लगाया गया। शिविर में प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच और इलाज किया गया। अफसरों ने 1600 से अधिक गर्भवमी महिलाओं की जांच करने का दावा किया।

कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर रोक लग गई थी। इससे गर्भवती महिलाओं की जांच और इलाज नहीं हो पा रहा था। इससे महिलाएं परेशान थीं। शासन ने पुन प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान को वृहद स्तर पर आयोजन करने के निर्देश दिए थे। शासन के निर्देश पर सोमवार को सरकारी चिकित्सालयों में एमबीबीएस चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। एसीएमओ अवनेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के समस्त सीएचसी और पीएचसी के एमओआईसी को इस योजना को सफल बनाने के लिए लगाया गया। साथ ही अब प्रत्येक माह की नौ तारीख को शिविर का आयोजन हुआ करेगा। जिसमें कम से कम एक हजार से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच करने के साथ इलाज किया गया। शासन से करीब 1600 महिलाओं की जांच करने का लक्ष्य मिला था।

See also  राज्यसभा में सरकार ने बताया, बच्चों से दुष्कर्म करने वाले 11 हजार आरोपी पॉक्सो एक्ट में दोषी साबित हुए
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...