इलाहाबाद
प्रयाग राज कुम्भ मेला प्राधिकरण के गठन को लेकर संत नाराज,
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने जतायी नाराजगी,
प्राधिकरण में साधु सन्तों को शामिल न करने पर जतायी नाराजगी,
प्राधिकरण के ऊपर साधु सन्तों की निगरानी कमेटी के गठन की मांग,
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने की मांग,
कहा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष होंगे निगरानी कमेटी के पदेन अध्यक्ष,
अखाड़ों के साधु सन्त और प्रयागवाल के अध्यक्ष कमेटी में हों शामिल,
दण्डी स्वामी और प्रयाग के साधु सन्तों को भी निगरानी कमेटी में रखा जाये,
कहा 29 दिसम्बर को अखाड़े बैठक में प्रस्ताव होगा पास,
निगरानी कमेटी का प्रस्ताव सीएम योगी के समक्ष रखेंगे,
निगरानी कमेटी के न होने से भ्रष्टाचार की जतायी आशंका।