Home Breaking News प्रशासन की अनदेखी, गोवर्धन में एनजीटी के आदेशों का नही हो रहा पालन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रशासन की अनदेखी, गोवर्धन में एनजीटी के आदेशों का नही हो रहा पालन

Share
Share

सरकारी पार्किंग स्थल बने शोपीस

गेस्टहाउस होटलों के वाहर फुटपाथ पर सड़क किनारे खड़े हो रहे चार पहिया वाहन

गोवर्धन। नेशनल ग्रीन ट्यूबनल एनजीटी न्यायालय के आदेशों का गोवर्धन में पालन नहीं हो रहा है। नो व्हीकल जॉन में चार पहिया वाहनों की आवाजाही हो रही है। पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही है । गिरिराज धाम के व्यस्ततम सड़क मार्ग पार्किंग स्थल में तब्दील हैं। सरकारी पार्किंग स्थल शोपीस बने हुए हैं। श्रद्धालु भक्त जाम के झाम में फस प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं।
गिरिराज जी धाम में करोड़ो श्रद्धालु भक्तों की आस्था को देखते हुए नेशन ग्रीन ट्यूबनल एनजीटी न्यायालय ने गिरिराज जी परिक्रमा मार्ग को नो व्हीकल जॉन घोषित करने के आदेश प्रशासन को दिए थे । एनजीटी न्यायालय के आदेश को मथुरा के तत्कालीन एसएसपी शलभ माथुर ने गोवर्धन में प्रभावी रूप से पालन कराया। परिक्रमा मार्ग में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी लगाई गई थी। जिससे गोवर्धन आने वाले श्रद्धालु भक्तो को काफी राहत मिली। गोवर्धन आने वाले श्रद्धालु भक्तों के वाहन पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीएम गोवर्धन तथा विकास प्राधिकरण को सौंपी गई। उस समय व्यवस्थाएं दुरुस्त थीं। अब गोवर्धन में पुनः ट्रैफिक व्यवस्था दम तोड़ती दिखाई दे रही हैं। एसडीएम गोवर्धन सरकारी पार्किंग की व्यवस्थाओं पर ध्यान नही दे रहे हैं। एसडीएम की मौन स्वीकृति से राधाकुंड छटीकरा मार्ग पर अवैध पार्किंग संचालित कराई जा रही थी। जिस पार्किंग स्थल पर नगर पंचायत राधाकुंड के अधिशाषी अधिकारी ने अवैध पार्किंग का नोटिस चस्पा करा दिया। जबकि सरकारी पार्किंग स्थल शोपीस बने हुए हैं। गोवर्धन आने वाले श्रद्धालु भक्तों के वाहन या तो नो व्हीकल जॉन परिक्रमा मार्ग में दौड़ रहे हैं या फिर गेस्ट हाउस होटलों के वाहर सड़क किनारे फुटपाथ पर पार्क करने पर मजबूर है ।

See also  दून में अधिकतम तापमान पहुंचा 31 डिग्री के पार, पारे ने 'पिघलाए' सभी रिकॉर्ड
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...