शिक्षा के स्तर में बड़े सुधार लाने की ज़रूरत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही प्रदेश में शिक्षा के स्तर में बड़े सुधार लाने की बात करती हो, शिक्षामंत्री शिक्षा स्तर को सुधारने हेतु उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर रोज नए आदेश देते नजर आते हो लेकिन शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम ही नही ले रहा है, हमारे संवाददाता ने जब प्राथमिक विधालय का रियलिटी चैक किया तो एक तरफ जहा बच्चे बर्तन धोते नजर आये तो वही बच्चों को मुख्यमंत्री का नाम भी नही पता था यहां हद तो तब हो गई जब संवाददाता द्वारा प्राथमिक विधालय के प्राचार्य से शिक्षामंत्री का नाम पूछा गया तो प्राचार्य को शिक्षामंत्री का नाम तक नही पता है, ऐसे में कैसे मुख्यमंत्री योगी के सपने साकार हो सकेंगे, ऐसे शिक्षको के रहते कैसे शिक्षा के स्तर में सुधार हो पायेगा।
बर्तन धोते बच्चे
मैनपुरी के प्राथमिक विधालयो का जब रियलिटी चैक किया गया तो एक तरफ जहा बच्चे बर्तन धोते नजर आये तो वही बच्चे मुख्यमंत्री का नाम तक नही बता पाये वही जब संवाददाता द्वारा प्राथमिक विद्यालय धारऊ के प्राचार्य सुनील कुमार से जब शिक्षामंत्री का नाम पूछा गया तो प्राचार्य नाम भी नही बता सके, इस पूरे मामले पर जब एसडीएम सदर अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने इस मामले को बेहद शर्मशार करने वाला बताया वही ऐसे शिक्षको पर कार्यवाही किये जाने की भी बात कही।