Home Breaking News प्रियंका चोपड़ा के साथ Valentines Day पर नहीं थे पति निक जोनस, लेकिन एक्ट्रेस को ऐसे दिया सरप्राइज़
Breaking Newsसिनेमा

प्रियंका चोपड़ा के साथ Valentines Day पर नहीं थे पति निक जोनस, लेकिन एक्ट्रेस को ऐसे दिया सरप्राइज़

Share
Share

नई दिल्ली। 14 फरवरी को यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर पूरा देश प्यार का ख़ुमार में डूबा नज़र आया। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ फोटो शेयर करते हुए अलग-अलग अंदाज़ में अपने प्यार की इज़हार किया। लेकिन इस ख़ास दिन और ख़ास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस उनके साथ नहीं थे। प्रियंका ने निक को काफी मिस भी किया। वैसे निक भले की प्रियंका के साथ नहीं थे पर उन्होंने पत्नी के लिए इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर कीं। पहले उन्होंने निक के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की जिसमें वो उन्हें किस करते हुए नज़र आ रही हैं। इस थ्रोबैक फोटो को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा के लिए मेरे वैलेंटाइन… आई लव यू’। इसके बाद प्रियंका ने एक और फोटो शेयर की जिसमें वो अकेली बैठी नज़र आ रही हैं।

दूसरी फोटो में दिख रहा है कि प्रियंका एक रूम में अकेली बैठी हैं। लेकिन उनका पूरा कमरा गुलाब के फूलों से भरा हुआ है। उनके आसपास हर तरह गुलाब ही गुलाब नज़र आ रहे हैं। फोटो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘काश कि तुम यहां होते निक जोनस….थोड़े से गुलाबों के साथ’।इस कैप्शन के साथ प्रियंका ने हंसने वाली इमोजी भी बनाई है। एक्ट्रेस की इस फोटो निक ने भी कमेंट किया है। निक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सिर्फ थोड़े से’।

निक ने भी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर प्रियंका चोपड़ा के साथ एक थ्रोबैक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें दोनों हॉर्स राइडिंग के लिए जाते नज़र रहे थे। निक ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘जहां भी तुम जाओगी मैं साथ होऊंगा, क्योंकि हम दोनों उस जगह साथ होंगे। अच्छे लिए और बुरे के लिए। रुको…सिर्फ और अच्छे के लिए। हैप्पी वैलेंटाइन्स डे प्रियंका चोपड़ा हर दिन को प्यार और सुकून से भरने के लिए शुक्रिया’। निक की इस फोटो पर कमेंट करते हुए प्रियंका ने लिखा है कि वो उन्हें मिस कर रही हैं।

See also  दो सिम इस्तेमाल करने पर चार्ज के दावे को TRAI ने बताया फर्जी, कहा- यह जनता को गुमराह करने का उद्देश्य
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...