Home Breaking News प्रोटेम स्‍पीकर की शपथ ली जीतनराम मांझी ने, 23 से 27 तक चलेगा पहला सत्र
Breaking Newsबिहारराजनीतिराज्‍य

प्रोटेम स्‍पीकर की शपथ ली जीतनराम मांझी ने, 23 से 27 तक चलेगा पहला सत्र

Share
Share

पटना। Bihar Assembly Session बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के बाद नवगठित बिहार विधानमंडल के पहले सत्र की घोषणा कर दी गई है। नवगठित विधानसभा (Bihar Assembly) का सत्र 23 से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा। जबकि, विधानपरिषद (Bihar Legislative Council) का दो दिनों का सत्र 26 व 27 नवम्बर को होगा। इस सत्र के दौरान 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) काे चुना जाएगा। इसके पहले जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने गुरुवार को प्रोटेम स्‍पीकर (Protem Speaker) पद की शपथ (Oath) ली।

सदन के वरिष्ठतम सदस्य को बनाया जाता प्रोटेम स्‍पीकर

नई विधानसभा का कामकाज नियमित स्‍पीकर के निर्वाचन तक चलाने के लिए प्रोटेम स्‍पीकर की नियुक्ति की जाती है। विधानसभा में वरिष्ठतम सदस्य को प्रोटेम स्‍पीकर बनाने की परंपरा है। नई विधानसभा में जीतनराम मांझी सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं। वे गया के इमामगंज से विधायक भी हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई नई कैबिनेट की पहली बैठक में उन्‍हें प्रोटेम स्‍पीकर बनाने का फसला लिया गया था।

जीतन राम मांझी आज लेंगे प्रोटेम स्‍पीकर पद की शपथ

प्रोटेम स्‍पीकर नए विधायकों को शपथ दिलाते हैं। वे नियमित स्‍पीकर के निर्वाचन तक सदन का कामकाज चलाते हैं। इसके लिए राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी को नियुक्‍त किया है। उन्‍हें गुरुवार को 11:30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में पद की शपथ दिलाई।

23 से 27 नवंबर तक चलेगा नई विधानसभा का पहला सत्र

नई विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा। विधान परिषद का सत्र 26 व 27 नवम्बर को चलेगा। 26 और 27 नवंबर को विधान परिषद का सत्र भी चलेगा। विधानसभा में प्रोटेम स्‍पीकर 23 और 24 नवंबर को नवनिर्वाचित विधायकों काे शपथ दिलाएंगे। फिर, 25 नवंबर को विधानसभा के सदस्‍य नियमित स्‍पीकर का निर्वाचन करेंगे। सत्र के दौरान 26 नवंबर को राज्यपाल का अभिभाषण तथा 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार के जवाब का दिन रहेगा।

See also  Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी आज से पांच दिन लखनऊ में, जानिए पूरा शेड्यूल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...