Home Breaking News प्लास्टिक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्लास्टिक धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग

Share
Share
नोएडा। सेक्टर 63 स्थित एक गद्दे और धागा बनाने वाली कंपनी में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगी देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण पास में स्थित दो अन्य कंपनी भी आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री में आग की सूचना पर पहुंची फेज 3 थाना पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने 14 गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण कंपनी का लाखों रुपए का सामान जल गया।

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर 63 में एच 468 में एक कंपनी है। इस कंपनी में गद्दे और धागे बनाने का काम होता है। रविवार देर शाम अचानक फैक्ट्री के प्रथम तल पर बने गोदाम में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कंपनी में 5 कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने तुरंत कंपनी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पर पहुंची फेस 3 थाना पुलिस और दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। आग के कारण गोदाम में रखा लाखों रुपए कीमत का सामान जल गया। देर रात तक दमकल विभाग द्वारा कंपनी में पानी की बौछार की गई।

पास ही बनी दो कंपनी तक फैली आग

नोएडा अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया, आग के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मियों ने आसपास में बनी सभी कंपनियों को एहतियातन चेक किया। हालांकि इस दौरान पास में ही स्थित दो और कंपनी के कुछ हिस्से में आग पहुंच चुकी थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उनके कर्मचारियों को बाहर निकाला और दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। सेक्टर 63 स्थित कंपनी में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल विभाग की 14 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है और इसको लेकर जांच की जाएगी। कंपनी पर एनओसी थी या नहीं और वहां पर आग से बचाव के लिए क्या-क्या इंतजाम थे, इसकी भी जांच की जाएगी।

See also  फीस जमा करने में असमर्थ अभिभावकों के बच्चो को स्कूल प्रबंधन ने निकाला ऑनलाइन क्लास से
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...