Home Breaking News फतेहपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मि‍यों ने इलाज के नाम पर किशोरी से किया रेप का प्रयास
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फतेहपुर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मि‍यों ने इलाज के नाम पर किशोरी से किया रेप का प्रयास

Share
Share

फतेहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती किशोरी से इलाज के दौरान दो युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान के लिए किशोरी के सामने परेड कराई गई लेकिन पहचान नहीं हो सकी। सीएमओ ने विभागीय जांच के लिए कमेटी गठित की है।

गाजीपुर थाने के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को तेज बुखार व अकड़न की शिकायत पर उसकी मां ने रविवार रात भर्ती कराया गया था। उसी रात वीगो के कारण किशोरी के हाथ में सूजन आ गई। महिला वार्ड के स्टाफ नर्स का कक्ष बंद होने पर किशोरी की मां इमरजेंसी पहुंची।

डॉक्टर ने किशोरी इमरजेंसी कक्ष में लाने को कहा। रात करीब दो बजे मां बीमार बेटी को लेकर इमरजेंसी पहुंची, यहां दो युवक किशोरी को ट्रीटमेंट कक्ष ले गए। किशोरी के पानी मांगने पर युवकों ने मां को पानी के लिए बाहर भेज दिया। किशोरी के अनुसार, युवकों ने इलाज के नाम पर कपड़े उतारे और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे, इस बीच वह बेहोश हो गई।

मां के पहुंचने पर युवकों ने किशोरी की हालत ठीक बताकर वार्ड में भेज दिया गया। बुधवार शाम कुछ ठीक होने पर किशोरी ने अपनी बहन से को घटना की जानकारी दी। बहन ने पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की। एससपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर छेड़खानी की का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपितो की पहचान कराई जा रही है, जल्द उन्हें पकड़ा जाएगा।

सीएमओ डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा, ‘सीएमएस और मेडिकल कालेज के प्राचार्य के बात हुई है। कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस भी अपना काम कर रही है।’

See also  अफगानिस्तान के मुख्य चयनकर्ता असादुल्लाह खान ने त्यागपत्र दिया

सीएमएस डॉ. प्रभाकर ने कहा, ‘शाम को घटना की जानकारी हुई, एसडीएम भी जांच के लिए पहुंचे, घटना वाले दिन जिन कर्मचारियों ड्यूटी थी बुलाकर पहचान की जा रही है।’

ईएमओ जिला अस्पताल डॉ. केपी सिंह ने कहा, ‘मुझे आज ही जानकारी हुई है, तत्काल पीड़िता के पास पहुंच कर बात की है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बेनकाब करेगी।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...