नोएडा। ठगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से एक करोड़ से ज्यादा रुपये का लोन ले लिया। जब प्रबंधन ने दस्तावेजों की जांच की तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इस संबंध में बैंक अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 20 थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में नारायण ने बताया कि वह सेक्टर 20 स्थित बैंक में अधिकारी हैं। उनका कहना है कि कुछ समय पहले हर्ष यादव सहित उसके साथियों ने लोन के लिए आवेदन किया था। इसके तहत उन्होंने बैंक कर्मचारी को आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बैंक में जमा कराए थे। इसके बाद बैंक की तरफ से आरोपियों को एक करोड़ से ज्यादा रुपये का लोन जारी कर दिया गया। जब संबंधित बैंक द्वारा आरोपियों के दस्तावेजों की जांच की गई तो आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित सभी फर्जी निकले।
आरोपियों ने किसी अन्य के नाम से दस्तावेज बना रखे थे। आरोप है कि फर्जीवाड़ा करके आरोपियों ने विभिन्न बैंकों से लोन ले रखा है। आरोपियों के खिलाफ और भी शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।