Home Breaking News फर्जी शादी से करते थे लाखों की ठगी, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क, महिला सहित पूरा परिवार गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फर्जी शादी से करते थे लाखों की ठगी, कई राज्यों में फैला था नेटवर्क, महिला सहित पूरा परिवार गिरफ्तार

Share
Share

मेरठ। बुधवार को परतापुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत फर्जी परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग में तीन लड़कियां हैं, जो उनकी शादी कराने की एवज में रकम लेता है। शादी करने के बाद दुल्हन घर का जेवर और सामान लेकर भाग जाती है। हाल में इस गैंग ने रोहतक (हरियाणा) के प्रवीण से दो लाख की रकम लेकर फर्जी शादी करा दी। दस दिन बाद दुल्हन नकदी और जेवर लेकर भाग गई।

यह है मामला

रोहतक निवासी प्रवीण की शादी परतापुर के संदीप ने अपनी साली से 16 जून को कराई थी। संदीप ने शादी कराने के लिए प्रवीण से दो लाख की रकम वसूली। ससुराल जाने के बाद दुल्हन बीमारी का बहाना बनाकर मेरठ आ गई थी। इसके बाद वापस नहीं गई। एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि प्रवीण की शिकायत पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने रिठानी में छापा मारकर लुटेरी दुल्हन पूजा निवासी छोटा हसनपुर, उसके फर्जी जीजा पिंटू निवासी शोभापुर, फर्जी बहन रेखा निवासी रिठानी, फर्जी भाई दर्शन निवासी भमोरी सरधना और प्रमोद निवासी रिठानी को गिरफ्तार कर लिया। प्रवीण की तरफ से मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया। रिठानी का संदीप अभी फरार है।

फर्जी रिश्ता जोड़ कर करते हैं असली शादी

एसआइ अष्ठवाल ने बताया कि गैंग के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि संदीप, दर्शन, प्रमोद शादी के लिए ग्राहक तलाशने का काम करते हैैं। ग्राहक मिलने पर मंदिर में शादी करा दी जाती है। इसके बाद दुल्हन ससुराल जाते समय रास्ते में बीमारी का बहना बताकर होटल पर गाड़ी रुकवा देती है और टायलेट का बहाना बनाकर भाग जाती है। पूजा ने इसी तरह से तीन शादी की है।

ऐसे हुई थी प्रवीण की अमित से मुलाकात

See also  स्कूली बच्चो ने कॉपी-किताबे व बस्ता फूंककर स्कूल खुलने का किया विरोध

प्रवीण का जीजा सऊदी में काम करता है, उसके साथ ही मेरठ का अमित काम करता है। अमित का दोस्त संदीप है। प्रवीण के जीजा ने अमित के द्वारा संदीप से प्रवीण का रिश्ता तय किया था। आरोप है कि संदीप ने अपनी साली की शादी कराने के लिए दो लाख लिए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...