बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : खुर्जा कोतवाली सिटी क्षेत्र में भूड़ा मंदिर के पीछे एक युवक की फांसी पर लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने युवक की शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर आगे की जांच में जुट गई हैै। वहीं अब तक मृतक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भूडा मंदिर के पीछे रविवार सुबह कुछ लोगों ने एक युवक की फांसी पर लटका हुई शव देखा। जिसकी सूचना खुर्जा नगर पुलिस को दी गई। युवक मंदिर के पीछे पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ था, मृतक ने अपने हाथ पर रवि कुमार भी लिखा रखा है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। इस संबंध में खुर्जा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक अज्ञात युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है, बहरहाल अभी अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस द्वारा अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में युवक के शव की पहचान करने में जुटी हुई है, फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।