हिन्दू समाज के लोग काफी आक्रोशित
दादरी: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म “पद्मावती” पर राजपूत समाज के साथ सम्पूर्ण हिन्दू समाज नाराज चल रहा है जिसके लिए राजपूत उत्थान सभा के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह के साथ अन्य हिन्दू समाज के लोगों ने फिल्म को लेकर आज दादरी में प्रदर्शन किया और दादरी के पायल सिनेमा के प्रबंधक को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में भाग लेने वाले राजपूत व् अन्य हिन्दू समाज के लोग काफी आक्रोशित नजर आए। सैंकड़ों लोगों ने मिलकर सिनेमा के प्रबंधक को चेतावनी दी कि अगर उनके सिनेमा में कथित फिल्म प्रदर्शित होती है तो उन्हें इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा और जब तक सरकार फ़िल्म को बैन नही करेगी प्रदर्शन होते रहेंगे।
राजपूत समाज के लोगों की भावनाएं आहत
संज्ञान में हो कि इसके बाबत राजपूत उत्थान सभा संगठन के द्वारा पूरे जनपद गौतम बुद्ध नगर के साथ साथ पूरे देश में पिछले कई महीनों से लगातार प्रदर्शन व सभाएं चल रही हैं। राजपूत समाज का मानना है कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती के किरदार में कई सीन के साथ छेड़छाड़ की है जिससे राजपूत समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। किसी भी स्थिति में राजपूत समाज इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नही करेगा। मौके पर कुँवर अजय सिंह, ठाकुर ऋषि परमार जी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, उमेश रावल जैतपुर उपाध्यक्ष ग्रेटर नोएडा राजपूत उत्थान सभा, दीपक राजपूत, पंकज राणा, मनोज भाटी मुरादगढ़ी राजपूत उत्थान सभा, रोशन रावल , बीनू ठाकुर व सतपाल बजरंगी हिन्दू जागरण मंच, राजकुमार ठाकुर दादरी, राहुल रावत मकनपुर आदि लोग मौजूद रहे।