Home Breaking News फीस बढ़ोत्तरी को लेकर पेरेंट्स का प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
Breaking News

फीस बढ़ोत्तरी को लेकर पेरेंट्स का प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन

Share
Share
नॉएडा के सेक्टर 21 में स्थिति बाल भारतीय पब्लिक स्कूल के खिलाफ आज अभिभावकों ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा, पेरेंट्स का कहना है, कि स्कूल ने एनुअल चार्ज एकदम से इतना बढ़ा दिया जिसकी हमे उम्मीद भी नहीं थी। हम अपने बच्चो को कैसे पढ़ाये। जब हम इस बारे में स्कूल की प्रिंसिपल से मिले तो उन्होंने हमसे कोई सम्भल के बात नहीं की और बच्चो के हांथो हमारे पास उल्टा नोटिस भेज दिया। 
 
प्रदर्शन और नारेबाजी  करते दिख रहे ये सभी लोग स्कूल द्वारा बढ़ाई जा रही  फीस बढ़ोत्तरी से परेशान हैं। आपको बता दें यूपी सरकार ने अपने आर्डिनरी में सिर्फ 5 से 7 परसेंट फीस बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया लेकिन स्कूलों ने अपनी मनमानी के अनुसार 18 से 23 परसेंट फीस बढ़ा दी है। जिससे अभिभावक परेशान नजर आ रहे है। और इस स्कूल की मनमानी के खिलाफ आये दिन प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन स्कूल प्रशासन है, कि पेरेंट्स की एक भी सुनने को तैयार नहीं है। इसी कड़ी में आज नॉएडा के सेक्टर 21 में स्थिति बाल भारती पब्लिक स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन कर सैकड़ों पेरेंट्स ने सिटी को ज्ञापन सौपने पंहुचे। 
 
वही प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की माने तो स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस पर स्कूल प्रशासन से चर्चा करने गए तो बत्तमीजी से बात की। साथ ही कुछ छात्रों के हाँथ घर पर नोटिस भेज दिया। कि पेरेंट्स किसी भी प्रकार का कोई प्रोटेस्ट स्कूल से सामने न करें। जो एनुअल चार्ज 5500 रुपए था वो बढ़ाकर सीधा 10 हजार  कर दिया। जोकि हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात है। पेरेंट्स की मांगे है, कि या फिर तो स्कूल प्रिंसिपल अपने पद से स्तीफा दें या हमसे माफ़ी मांगे, बढ़ाई हुई फीस वापस करें, गवर्मेंट ऑर्गेनिजेशन द्वारा स्कूल के अकॉउंट को पिछले पांच साल का रिकॉर्ड चैक किया जाए।

Cheap Website Designers In Bangalore

See also  नाटो रूस को दिखाएगा दम, करेगा कोल्ड वार के बाद सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, शामिल होंगे 31 देशों के 90 हजार सैनिक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...