Home Breaking News फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 ने प्राधिकरण अधिकारियों से सेक्टर-34 में वेंडर जोन एरिया बनाये जाने के सम्बंध में जतायी आपत्ति
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 ने प्राधिकरण अधिकारियों से सेक्टर-34 में वेंडर जोन एरिया बनाये जाने के सम्बंध में जतायी आपत्ति

Share
Share

सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर 34 की प्राधिकरण के वर्क सर्किल-5 वरिष्ठ प्रबंधक श्यामा प्रसाद के साथ सेक्टर 34 की आंतरिक सड़कों के किनारे बनाये जा रहे वेंडर जोन एरिया के संबंध में बैठक हुई, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन ने अवगत कराया कि सेक्टर-34 नोएडा के सर्वाधिक आबादी वाले सेक्टरों में से एक है जिसमें 12 अपार्टमेंट एवं दो आवासीय भूखंड ब्लॉक हैं जिसमें कुल 14 आरडब्लूए हैं तथा फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 उनकी शीर्ष संस्था है, सेक्टर के समस्त निवासी एवं आरडब्ल्यूए द्वारा एकमत से सेक्टर 34 में घनी आबादी के बीच बनाए जा रहे वेंडर जोन का जोरदार विरोध किया जा रहा है

महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सेक्टर 34 में वेंडर जोन एरिया बनाया जा रहा है जबकि सेक्टर 34 में पूर्व में ही 4 काफी बड़ी मार्केट स्थित हैं तथा मदर डेयरी का सफल सब्जी और दूध बूथ भी स्थित है इसलिए सेक्टर निवासियों को वेंडर जोन की किसी भी प्रकार की आवश्यकता नहीं है उसके पश्चात भी बाहर से लाकर 68 रेहड़ी पटरी वालों को हमारे सेक्टर में बैठाया जा रहा है,जिससे सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होने की पूरी पूरी संभावना है

वरिष्ठ प्रबंधक श्यामा प्रसाद ने आश्वस्त किया कि सेक्टर 34 में बनाए जा रहे हैं वेंडर जोन एरिया पर जनहित में पुनर्विचार करने हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी साथ ही साथ सेक्टर-34 के निवासियों एवं आर डब्ल्यू सेक्टर-34 की वेंडर एरिया संबंधित आपत्तियों को दूर करते हुए निवासियों की सुविधानुसार ही निर्णय लिया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,पवन शर्मा,राजेश कुमार राय,एस के सिंघल,बंटी चौधरी,एम पी शर्मा,कर्नल अतुल सरीन प्राधिकरण से वरिष्ठ प्रबंधक श्यामा प्रसाद,सहा प्रबंधक महेंद्र सिंह,पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

See also  सलमान खान बिना शादी के बनना चाहते थे पिता, बोले ''सरोगेसी के बारे में सोच रहा था...'
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...