Home Breaking News फेसपैक लगाते समय कुछ बातों का रखें खास ध्‍यान
Breaking Newsलाइफस्टाइलस्वास्थ्य

फेसपैक लगाते समय कुछ बातों का रखें खास ध्‍यान

Share
Share

ज्यादातर महिलाओं के लिए खूबसूरती की परिभाषा होती है गोरी रंगत और बेदाग त्वचा। जो गोरी हैं उनकी कोशिश होती है बेदाग त्चचा पाने की और जिनकी रंगत सांवली या डार्क है वो इन दोनों को मेनटेन करने की कोशिश करती रहती हैं। जिसके लिए पॉर्लर में तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स और घर पर देसी नुस्खों का ट्रायल जारी रहता है। फैसपैक आपकी इन दोनों ही हसरत को पूरा कर सकते हैं बशर्ते आपको अपनी अपनी स्किन टाइप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए साथ ही लगाते वक्त की जाने वाली गलतियों के बारे में भी। तो आज इसी के बारे में बात करेंगे जिससे अगली बार आप इन चीज़ों का ध्यान रख सकें और फिर देखें इसका असर।

1. फेसपैक लगाने के बाद बात ना करें

फेसपैक लगाने के बाद सोफे या बेड पर आराम से लेट जाएं उसके सूखने तक। लगाने के बाद बातें करते रहने से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने की पूरी-पूरी संभावना होती है। तो इस गलती को अवॉयड करें।

2. चेहरे को रगडक़र साफ ना करें

फेसपैक अच्छे से लगा तो लिया लेकिन सूखने के बाद अधिकतर महिलाएं चेहरे को रगड-रगड़ क़र साफ करने लगती हैं, जो सबसे पहली गलती है। फेसपैक सूखने के बाद पानी से चेहरे को हल्का भिगो लें फिर हल्के हाथों से उसे निकालें या फिर गुलाबजल हाथों में लेकर उससे मसाज करते हुए चेहरे को साफ करें।

3. फेसपैक रखने का का समय जानें 

कोई भी फेसपैक 10-15 मिनट से ज्यादा लगाकर न रखें। कई बार काम के चक्कर में तो कभी ज्यादा और जल्द असर के लिए भी हम 20-25 मिनट तक इसे लगाकर रखते हैं जो गलत है। ज्यादा देर लगाने से वो चेहरे की नमी सोख लेता है, जिससे त्वचा खिचने लगती है। जो ड्राइनेस, रैशेज और खुजली की वजह बन सकती है।

See also  इस हफ्ते में इतने दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, जानिए पूरी डिटेल

4. चेहरा धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल है गलत

चेहरे से फेसपैक हटाने के लिए हमेशा नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। मौसम सर्दी का हो फिर भी गरम या गुनगुना पानी चेहरे के लिए सही नहीं। नॉर्मल पानी से ही चेहरा धोएं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

त्राल के जंगलों में सेना का प्रहार, आतंकियों को घेरा, एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखी है....

Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsखेल

धर्मशाला मैच रद्द होने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क सदमे में थे: कोच शैनन यंग

बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के समयानुसार शाम 6 बजे के आसपास, जेक फ्रेजर-मैकगर्क...