Home Breaking News फैमिली फोटो की शेयर, Aishwarya Rai Bachchan ने​ पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर किया इमोशनल पोस्ट
Breaking Newsदिल्लीमनोरंजन

फैमिली फोटो की शेयर, Aishwarya Rai Bachchan ने​ पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर किया इमोशनल पोस्ट

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। ऐश्वर्या सोशल मी​डिया पर वैसे तो ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं। लेकिन वह अपने परिवार के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती हैं। फिर चाहे वो उनकी फैमिली में किसी का बर्थडे हो या फिर कोई और मौका। ये बात सभी जानते हैं कि वह अपनी फैमिली के बेहद करीब हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ऐश्वर्या अपने पिता के करीब थीं। उनके पिता कृष्णाराज राय का निधन 18 मार्च 2017 में हुआ था। पिता की  पुण्यतिथि पर ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया है।

ऐश्वर्या राय ने पिता कृष्णाराज राय की पुण्यतिथि पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके पिता की फोटो पर फूल चढ़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस ने एक अन्य तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो अपनी मां और बेटी के साथ नजर आ रही हैं। ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ ​पिता की तस्वीर के बगल में बैठकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘हम आपसे असीम प्यार करते हैं। आप और हम… हमेशा और उसके आगे भी।’ इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पोस्ट पर उनके फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हर कोई उनके पिता को श्रद्धांजलि देता दिखाई दे रहा है। ऐश्वर्या अक्सर ही कई मौकों पर अपने पिता को याद करती रहती हैं।

See also  कोरोना काल में दिल का रखे विशेष ध्यान : डा. सुष्पेंद्र

ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही तमिल फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या अहम किरदार में नजर आएंगी। हाली ही में इसी फिल्म के सिलसिले में वह अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद ट्रैवल भी कर चुकी हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...