Home Breaking News फ्रांस का दावा- सहारा में इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबू अल-वालिद अल-सहरावी मारा गया
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस का दावा- सहारा में इस्लामिक स्टेट का मुखिया अबू अल-वालिद अल-सहरावी मारा गया

Share
Share

बमाको। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनकी सेना ने ग्रेटर सहारा में इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सरगना अबु अल वालिद अल सहरावी को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि सालेह क्षेत्र में आठ साल के लंबे संघर्ष के बाद फ्रांस की सेना को यह सफलता मिली है। मैक्रों ने इस बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है।

कुछ हफ्तों से चल रहे थी सहरावी के मारे जाने की अफवाह

माली में सहरावी के मारे जाने की अफवाह कुछ हफ्तों से चल रही थी, लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही थी। अब फ्रांस के राष्ट्रपति के ट्वीट के बाद अफवाहों पर विराम लग गया है। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि सहरावी को कहां मारा गया है।

सीमा क्षेत्रों में लंबे समय से करते रहे हैं हमले

इस्लामिक स्टेट आतंकी माली और नाइजर के सीमा क्षेत्रों में लंबे समय से हमले करते रहे हैं। फ्रांस की सेना साहेल क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ रही है। सहरावी ने क्षेत्र में कई जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया और उसकी फ्रांस की सेना को लंबे समय से तलाश थी।

वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ है। अब ताजा जानकारी है कि इस देश में जल्द ही तालिबान की औपचारिक सेना होगी। तालिबान की कार्यवाहक सरकार बनाने की घोषणा के हफ्तों बाद तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकारी प्रमुख करी फैसिहुद्दीन ने बुधवार बताया कि  वे एक औपचारिक सेना बनाने पर काम कर रहे हैं और इस योजना को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा।

See also  कौन होगा यूपी का नया डीजीपी, मुकुल गोयल लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी से की मुलाकात

फैसिहुद्दीन ने कहा, ‘हमारे देश की रक्षा करने के लिए एक नियमित और मजबूत सेना होनी चाहिए। इसमें पूर्व सरकार में सेवा करने वाले सेना के पूर्व सदस्यों को भी नई सेना में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कि तालिबान किसी भी खतरे के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा होगा, चाहे वह बाहरी हो या आंतरिक।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...