Home Breaking News फ्रांस में गूगल, फेसबुक पर कुकी ट्रैकिंग को लेकर 235 मिलियन डॉलर का जुर्माना
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजी

फ्रांस में गूगल, फेसबुक पर कुकी ट्रैकिंग को लेकर 235 मिलियन डॉलर का जुर्माना

Share
Share

सैन फ्रांसिस्को। गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी टेक कंपनियों पर लोगों की जासूसी करने के आरोप लगते रहे हैं। इसके चलते दोनों कंपनियों पर 1,747 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। Google और Facebook दोनों पर फ्रांस में कुकीज़ को ट्रैक करने का आरोप लगाया गया है। फ्रांस वॉचडॉग कमीशन सीएनआईएल ने गूगल पर 1261 करोड़ रुपये और फेसबुक पर 504 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की योजना बनाई है। दोनों कंपनियों पर फ्रांस के डेटा प्राइवेसी नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

दोनों टेक कंपनियों पर प्रतिदिन 100,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। अगर ये दोनों कंपनियां सीएनआईएल के आदेश के तीन महीने के भीतर मामले का निपटारा नहीं करती हैं तो दोनों कंपनियों को यह 1,00,000 जुर्माना भरना होगा। मेटा के प्रवक्ता ने इस मामले में कहा कि उनकी ओर से मामले की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने यह भी वादा किया कि उनकी कंपनी इस मामले में उचित कदम उठाएगी। मेटा के मुताबिक, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स की सेटिंग में बदलाव उनकी ओर से कुकीज की ट्रैकिंग को कंट्रोल करने के लिए किया गया है। जहां से यूजर्स कूकीज को ट्रैक करने के विकल्प को ब्लॉक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, वह भविष्य में भी इसमें सुधार करती रहेगी। हालांकि इस मामले में गूगल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2020 में CNIL ने इसी मामले में कुकी उल्लंघन के लिए Amazon और Google पर 35 मिलियन यूरो और 100 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था। Google पर जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के तहत Google पर 50 मिलियन यूरो का जुर्माना भी लगाया गया था। ZDNet की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सितंबर में WhatsApp पर 225 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया गया था।

See also  दिल्ली के मुंडका में इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी आग, अब तक 27 की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...