दिल्ली से सटे ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 के 11 एवेन्यू के फ्लैट नंबर 1446 में माँ और उसकी मासूम बेटी की बेरहम तरीके से हत्या कर दी माँ की उम्र 35 वर्ष नाम अंजलि अग्रवाल बताया जा रहा है और बेटी की उम्र 12 वर्ष नाम मणि कनिका बताया जा रहा है / जरासल ४ तारिक साम 8 बजे के बाद से उनको किसे ने भी नहीं देखा और रिस्तेदार लगातार फ़ोन कर रहे थे लकिन जब फ़ोन किसे ने भी नहीं उठाया तब पास के हे रहने वाले रिस्तेदारो को फ़ोन किया गया और फिर पुलिस को कॉल किया तब पुलिस ने गेट खोला तो पुलिस के होश उड़ गए घर के अंदर बेड रूम के अंदर माँ बेटी की लाश मिली है और लाश के पास इक बैट पड़ा हुआ मिला जिस पर खून के निशान है और धार धार हत्यार मिला है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जाँच में झूट गयी है /लकिन घटना के बाद से हे मिर्तिका अंजलि का बेटा जिसका नाम प्रखर उफ़ राघव उम्र १५ साल10TH का स्टूडेंट स्कूल मयूर पब्लिक बताया जा रहा है वो भी गायब है उसके बारे में भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है पुलिस उसकी भी तलाश में जुट गयी है परिवार में कुल; ४ लोग रहते थे /
फ्लैट के बहार ये कड़ी पुलिस माँ बेटी की हत्या के सुचना के बाद आयी है आप तस्बीरो में देख सकते है की बेड रूम में बेड पर माँ और मासूम बेटी की लास इसे रजाई में पड़ी मिली है लास के पास पुलिस को कई तरीके से धार धार हत्यार और इक बेट मिला है जिस पर खून के निसान लगा हुआ है पुलिस मामले की जाँच में झूट गयी है मोके पर डॉग स्क्वार्ड फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है और इक इक चीज की जांच की जा रही है पुलिस का कहना है की लूट जैसे बात तो नहीं लग रहा है लकिन इंकार भी नहीं किया जा सकता है CCTV भी चेक किया जा रहा है की कौन किस वक़्त आया है और बेटे की भी तलाश किया जा रहा है /