गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है बच्चे को लोहे की चेन से बांधा गया है । और बच्चे की आंखों में आंसू हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स वीडियो में बच्चे से उसकी परेशानी के बारे में पूछ रहा है और बता रहा है कि बच्चे की दादी उसे मारती है जिसकी वजह से बच्चा भाग जाता है । बच्चे की मदद का भरोसा भी वीडियो बना रहा शख्स बच्चे को दे रहा है । गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है । जिसे कुछ लोगो द्वारा सीएम ऑफिस और देश के प्रधानमंत्री को भी ट्विट कर बच्चे की मदद की गुहार भी लगायी गयी थी ।
वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में हमने भी मौके पर पहुंच पूरे मामले जानकारी जुटाई । और जो कुछ जानकारी मिली वो चौकाने वाली हैं। वीडियो गाजियाबाद के पॉश इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खण्ड इलाके का हैं । बच्चे का नाम फैजान हैं । बच्चे के माता पिता नही है और बच्चा यहां अपनी दादी के पास रहता है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया । गाजियाबाद पुलिस भी तुरन्त हरकत में आयी । और इसके रहने वाली जगह पर पहुची । पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो में दिख रहा बच्चा और उसका एक छोटा भाई अपनी दादी के पास रहते हैं और अपने घर पर ही है। और दादी ने बच्चे को इस लिए बांध दिया क्योंकि जब वो किसी काम से बाहर जाये तो कोई बच्चे को न ले जाये या बच्चा कही और न भाग जाये। बच्चे की दादी को पुलिस द्वारा समझाया गया है की आगे से बच्चो से ऐसा मानवीय व्यवहार ही किया जाये ।
वही इस पूरे मामले पर हमने बच्चे की दादी से बात की । बच्चे की दादी ने बताया कि उसके तीन छोटे बच्चे है । जिसमे वीडियो में नजर आ रहा फैजान 10 साल का है । और बार बार घर से नाराज हो भाग जाते हैं । जिसपर बच्चो को ढूढ़ कर वापिस लाने में उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । बच्चे को ढूढ़ने में ही उसके 50- 100 रुपये खर्च हो जाते हैं। महज इसलिए ही उसने बच्चे को बांध दिया था कि बच्चा यहां से भागे नही । क्योंकि बच्चे के माता पिता नही और वो ही बच्चे की परवरिश करती है । और बच्चे की उसके जीने का सहारा है वही बच्ची की दादी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद उसके पास काफी संख्या में पुलिस कर्मी और अधिकारी पहुचे थे । जिन्होंने उसे ऐसा दुबारा न करने की हिदायत भी दी और अब वो आगे से बच्चे के साथ ऐसा नही करेगी । क्योंकि उसका इरादा बच्चे को नुकसान पहुचाना नही बल्कि बच्चे को उसकी सुरक्षा के लिए बांधा था ।