Home राज्‍य उत्तरप्रदेश बच्चों के मामूली विवाद में जमकर मारपीट, व पथराव
उत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बच्चों के मामूली विवाद में जमकर मारपीट, व पथराव

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीक नगर मे बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पथराव का मामला सामने आया है, मारपीट में घायल एक महिला समेत तीन लोगों गंभीर घायल हो गए, पीड़ित लोगों द्वारा कोतवाली नगर में चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है,

मामला मोहल्ला सद्दीक नगर निवासी शमशाद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया की उसका भांजा दुकान से चीनी लेने के लिए गया था, इसी दौरान किसी बात को लेकर भांजे से दुकानदार की कहासुनी हो गई, पीड़ितों का आरोप है कि दुकानदार ने उनके भांजे के साथ मारपीट की जब परिवार के लोगों ने दुकानदार के पास पहुंचकर मारपीट का विरोध किया तो दुकानदार ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया और पीड़ितों के घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट और पथराव किया, पथराव में भाभी यासमीन, गंभीर रूप से घायल हो गई और दो भतीजे शादाब, आवाज, के भी चोट आई है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया, गया, पीड़ितों ने बताया कि आरोपी भुगत लेने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए, पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की है।

See also  दिल्ली: मयूर विहार में तेज रफ्तार कार का कहर, मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत
Share
Related Articles