नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के बचे हुए मुकाबलों को यूएई में अगले महीने से कराया जाना है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों के लगातार नाम वापस लेने की खबरें आ रही है। राजस्थान रायल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने निजी कारणों की वजह से आइपीएल से नाम वापस ले लिया है। टीम ने उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स को बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है।
राजस्थान की टीम ने शनिवार को न्यूजीलैंड के 24 साल के बल्लेबाज फिलिप्स के टीम में शामिल किए जाने की जानकारी दी। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। उन्होंने इसी निजी कारण की वजह से आइपीएल 14 के दूसरे भाग के मुकाबलों से नाम वापस लिया है। अब उनकी जगह पर बतौर रिप्लेसमेंट में फिलिप्स टीम के साथ पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे।
राजस्थान रायल्स ने शनिवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी। रायल्स ने लिखा, ‘बटलर इस सत्र के शेष भाग का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह जल्दी ही दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं।’ वहीं, रायल्स ने कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को उनकी जगह टीम में शामिल में शामिल किया है।
इस साल मार्च में आइपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत हुई थी। 9 मार्च को टूर्नामेंट का आगाज हुआ था और 5 अप्रैल को इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया। टीम बबल में खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बीसीसीआइ ने यह फैसला लिया था। अब इसके बचे हुए 31 मुकाबलों को 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में कराया जाना है।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- IPL 2021 में 'रॉयल्स' के लिए
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- बटलर की जगह राजस्थान ने इस धाकड़
- बन सकते हैं तारणहार
- बल्लेबाज से किया करार