नीरज शर्मा की खबर
पीडि़त ने नगर कोतवाली पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
नगर के मोहल्ला सरायधारी का है मामला, पुलिस जांच में जुटी
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायधारी निवासी व्यक्ति ने अपने बड़े भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के सरायधारी निवासी मोहम्मद नाजिम ने नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। तीन छोटे बच्चे है। बताया कि उसका बड़ा भाई उसको जबरन घर से निकालने का प्रयास करता रहता है। न निकलने पर बच्चों समेत जान से मारने की धमकी देता है। हमेशा अपनी और बच्चों की जान की चिंता लगी रहती है। इस वजह से वह काम पर भी नहीं जा पा रहा है। जिसके कारण घर में रोटी रोजी के भी लाले पड़ गए है। बताया कि उसका बड़ा भाई अपराधी किस्म का है। गुहार लगाई है कि भाई पर पुलिस कार्रवाई कर उसकी सुरक्षा करे।