ग्रेटर नोएडा । थाना बीटा 2 क्षेत्र में बदमाशों से बीटा टू पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी ,तमंचा कारतूस ,होंडा सिटी कार बरामद ।घायल को उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।
एक बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर फरार,कॉम्बिंग चल रही है
घायल ने अपना नाम नितिन पुत्र विजेंद्र ग्राम बली थाना बागपत कोतवाली, जनपद बागपत बताया। यह बीटा 2 क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 2 लाख रुपये लूटे जाने वाले केस में वांछित था और इस पर ₹25000 का इनाम था। यह पूर्व में 420, 380, 379 IPC ,गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में जेल जा चुका है ।शातिर अपराधी है । आज रात में ये दोनों अपने साथियों के साथ, जिनको लेने कासना की तरफ जा रहे थे,गाड़ी में किसी को सवारी के रूप में बिठाकर उससे लूटपाट करने का इरादा था कि चेकिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हो गई।अब तक इस पर कुल 6 अभियोग पंजीकृत होने की सूचना है। इसके 3 साथी पहले ही जेल जा चुके हैं। उनसे सेंट्रो कार और एक लाख 80 हजार रुपए लूट के बरामद हुए थे।