Home Breaking News बदमाशो ने की सरे राह हत्या , इलाके में ख़ौफ़
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बदमाशो ने की सरे राह हत्या , इलाके में ख़ौफ़

Share
Share

अंकुर अग्रवाल की ख़बर 

ग़ाज़ियाबाद: गाजियाबाद के लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में देर रात अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया ।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में 35 वर्षीय नादिर उर्फ सोनू पुत्र रफीक निवासी बेहटा हाजीपुर कालोनी की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कई गोली मारकर हत्या कर दी। जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो इलाके में भगदड़ मच गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सोनू को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सोनू प्रेम नगर कॉलोनी में बैठा हुआ था। जैसे ही बाइक पर सवार हमलावर मौके पर पहुंचे तो सोनू उन्हें देख कर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरते हुए गोलियों से भून कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंचे एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। कि बाइक सवार युवकों ने एक शख्स को गोली मार दी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में सोनू को अस्पताल पहुंचाया ।लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है। कि मृतक सोनू भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। क्योंकि यह दिल्ली से भी एक बार जेल जा चुका है और लोनी थाने से भेजे जाने की सूचना मिली है। दिल्ली में कई आपराधिक मुकद्दमे म्रतक युवक सोनू पर दर्ज हैं। फिलहाल अभी गहनता से जांच की जा रही है और सोनू के हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है ।जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  Delhi Airport पर बैगेज चेक-इन प्रॉसेस में बड़ा बदलाव, DIAL अब क्या करना पड़ेगा...
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...