Home Breaking News बद्रीनाथ व हरिद्वार में बनेगा यूपी के श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह, सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे में बनी सहमति
Breaking NewsUttrakhandउत्तरप्रदेशराज्‍य

बद्रीनाथ व हरिद्वार में बनेगा यूपी के श्रद्धालुओं के लिए अतिथि गृह, सीएम योगी के उत्तराखंड दौरे में बनी सहमति

Share
Share

लखनऊ। दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मिलकर पुराने एक विवाद को खत्म कर दिया। साथ ही उत्तराखंड जाने वाले यूपी के श्रद्धालुओं के सुविधाओं की नई व्यवस्था भी कर दी है। वर्षों पुराने अलखनंदा अतिथि गृह का विवाद खत्म कर वहां नया अतिथि गृह निर्माण पर सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर से उत्तराखंड पहुंचे थे। वहां केदारनाथ में दर्शन किया। इसके बाद सोमवार को बद्रीनाथ में दर्शन-पूजन किया। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के बीच हरिद्वार के अलखनंदा अतिथि गृह को लेकर चल रहा विवाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद खत्म हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार का हरिद्वार में बना अलखनंदा अतिथि गृह उत्तराखंड सरकार को सौंप दिया जाएगा। इसे लेकर दोनों सरकारों के बीच बरसों से विवाद चल रहा था। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वहीं पर एक और अतिथि गृह बनाया जाएगा। इससे हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। आगामी कुंभ से पहले ये तैयार हो जाएगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भी तोहफा दिया है। श्रद्धालुओं के लिए वहां जल्द ही एक पर्यटक आवास गृह बनवाया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड सरकार से बात की गई है। पर्यटक आवास का शिलान्यास भी जल्द होगा। मुख्यमंत्री ने दिसंबर तक हरिद्वार में अतिथि गृह बनाने के प्रति आश्वस्त किया है। इसके अलावा दोनों सरकारों के बीच जो भी विवाद है, उनको बातचीत से हल कर लिया जाएगा।

See also  बिजनौर में बड़ा हादसा: गंगा में गिरी तेज रफ्तार कार, एक ही गांव के चार लोगों की डूबकर मौत

केदारनाथ में आठ घंटे फंसे रहे योगी और त्रिवेंद्र : केदारनाथ में जबरदस्त बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ घंटे फंसे रहे। धाम में तड़के चार बजे शुरू हुई बर्फबारी शाम चार बजे तक जारी रही। 12 घंटे बाद हिमपात रुका तो शाम पांच बजे हेलीकॉप्टर ने चमोली जिले के गौचर के लिए उड़ान भरी। गौचर में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को दोनों नेता बदरीनाथ जाएंगे।रविवार को योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ पहुंचे।

 

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...