Home अपराध बहन की छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को घर में घुसकर पेट में चाकू घोंपा |
अपराध

बहन की छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई को घर में घुसकर पेट में चाकू घोंपा |

Share
Share

नॉएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के मामूरा गाँव में उस समय भगदड़ मच गई जब एक युवक ने 17 बर्षीय कपिल के पेट में चाकू मारकर हत्या कर दी। दरअसल बहन की छेड़छाड़ का विरोध करने पर गली के ही दबंग युवक अपने साथिओं को लेकर आया और घर में घुसकर पेट में चाकू घोंप दिया। आनन-फानन में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू करदी। 

 
तस्बीरों में दिख 17 बर्षीय कपिल  नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गांव ममूरा गली नंबर 8 निवासी था । रोती सिसकती बहन का दर्द शायद ही कोई समझ सके इसने अपनी आबरू बचाई तो भाई को गवा दिया। दरअसल गली में रहने वाले एक प्रकाश नाम के युवक ने मृतक कपिल की बहन से छेड़छाड़ की जिसको लेकर दोनों में कहा सुनी हुई। और बात ज्यादा बढ़ गई। तो दबंग युवक लड़को को लेकर कपिल के घर पंहुच गया और उसके भाई बहन की गर्दन पर चाकू रखकर पूछा की कपिल को बताओ नहीं तो जान से मार दूगां। और कपिल जब अपने रूम से निकल कर आया तो उसकी बहन के सामने कपिल के पेट में चाकू घौंप दिया और फरार हो गए।
 
पुलिस की  माने तो सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और स्थिति को संभाला वही पीड़ित परिवार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकद्दमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू करदी है। जो भी तथ्य सामने निकलकर आयेगें उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
See also  फर्रुखाबाद में युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए केमिकल से जलाया चेहरा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...