Home Breaking News बहराइच में मोबाइल कारोबारी पर उस्तरे से किया हमला, पढ़िये पूरी खबर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहराइच में मोबाइल कारोबारी पर उस्तरे से किया हमला, पढ़िये पूरी खबर

Share
Share

बहराइच शहर के सुमैय्या माल स्थित मोबाइल रिपेयरिंग शाप बंद कर गुरुवार रात स्कूटी से जा रहे कारोबारी को बाइक सवार दो युवकों ने ओवरटेक कर रोका। जब तक युवक कुछ समझ पाता। उस पर उस्तरे से हमला कर दिया। युवक ने जान बचाने को हाथ बढ़ाया तो बांह पर जख्मी हो गई। युवक पर लात मुक्के की बौछार कर हमलावर फरार हो गए। पीड़ित कोतवाली पहुंचा, तो पुलिस ने मेडिकल को भेज दिया। शुक्रवार को भी उसकी तहरीर पर केस दर्ज नहीं किया गया है।

दरगाह थाने के दुलारपुर के मजरे गदनचक निवासी नियामतउल्ला उर्फ शेरू पुत्र नवीउल्ला नगर कोतवाली के रोडवेज रोड पर सुमैय्या माल में मोबाइल रिपेयरिंग शाप चलाता है। वह रोजाना की तरह गुरुवार रात में लगभग दस बजे दुकान बंद कर स्कूटी से अपने गांव जा रहा था। देहात कोतवाली के बहराइच – बलरामपुर हाईवे पर गुड्डू खन्ना डेयरी के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी स्कूटी को ओवरटेक कर रोका। जब तक वह कुछ समझ पाता, हमलावरों ने हमला कर उसकी पिटाई करने लगा। एक हमलावर ने उस्तरे से उस पर हमला किया। नियामतउल्ला ने प्रहार रोकने को हाथ बढ़ाया। उस्तरा ने उसकी बांह जख्मी हो गई।

‌वहां लोगों के आ जाने पर हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। घायल को परिजन देहात कोतवाली लाए। उसे पुलिस ने मेडिकल कालेज ले जाकर मेडिकल कराया। घायल की बांह में चिकित्सकों कई टांके लगाए। गुरुवार रात में ही पीड़ित ने एक नामजद व एक अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी थी। शुक्रवार को दोपहर तक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। ‌देहात कोतवाल आरडी मौर्य ने बताया चाकूबाजी की बात गलत है। पुरानी रंजिश का मामला है। तहकीकात की जा रही है।

See also  यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में लगी आग, नंबर प्लेट से लेकर सीट तक कुछ न बचा; छठ के लिए नोएडा से बिहार जा रहे थे यात्री
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...