Home Breaking News बहलोलपुर की झुग्गी झोपड़ियो में लगी भीषण आग, 150 झोपड़ियां जल कर खाक, दो बच्चों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बहलोलपुर की झुग्गी झोपड़ियो में लगी भीषण आग, 150 झोपड़ियां जल कर खाक, दो बच्चों की मौत

Share
Share

नोएडा के थाना फेज-3 स्थित सेक्टर 65 स्थित बहलोलपुर की झुग्गी-झोपड़ियो की बस्ती में लगी भीषण आग लग गयी जिसमे सैकडो झोपड़ियां जल कर खाक हो गई। आग पर काबू पाने के लिए जिले भर से करीब एक 17 फायर टेंडर्स को बुलाया गया है जो आग पर काबू पाने में जुटे है। आग की चपेट में आकर झुलसने दो बच्चों के मौत हुई है। सीएफ़ओ अरुण कुमार का कहना है कि पूर्ण रूप से आग बुझाने के बाद सर्च अभियान चलाकर देखा जाएगा कि कहीं कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है? आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दोपहर दो बजे सेक्टर 65 के निकट बहलोलपुर में झुग्गी झोपडियों तथा कबाड़ के गोदाम में आग लगी तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैलती गई और कबाड़ के गोदाम के आस-पास की झुग्गियों को अपनी चपेट में लिया वहाँ फैले प्लास्टिक की पन्नी, बोतलों, आदि कबाड़ के ढेर के कारण आग तेजी से झुग्गियों भाग में फैल गई। झुग्गीवासीयो का कहना है कि कहना है की आग तेजी फैली तो फोन करने पर भी पुलिस और फायर बिग्रेड की गाडियाँ मौके पर देर से पहुंची जिससे आग भयावह होती गई वे लोग किसी तरह अपनी जान बचा पाये उयंका सारा समान जल कर खाक हो गया।

 

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया की इस हादसे में करीब 150 झुग्गियों के जलने और दो बच्चों के मौत हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बहलोल पुर के पास झुग्गी बस्ती में अचानक आग लगी है फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन सिलेंडर फटने से और तेज हवाओं के कारण डेढ़ सौ से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई इसमें दो बच्चों का शव मिला है क्यों सो रहे थे इसलिए बाहर नहीं निकाल पाये।

See also  धैर्य दम तोड़ रहा आंदोलनरत छात्रों का, विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी जारी है

 

सीएफ़ओ अरुण कुमार ने फोन पर जबकि हरीश चंदर डीसीपी सेंट्रल के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे सेक्टर 65 के निकट बहलोलपुर में झुग्गी झोपडियों तथा कबाड़ के गोदाम में आग की सूचना मिली थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए 17 फायर टेंडर और चार एसएसओ भेजे गए। आग का क्षेत्र काफी बड़ा था। इसमें झोपड़ियों से कहीं अधिक प्लास्टिक की पन्नी, बोतलों,आदि कबाड़ के ढेर जगह-जगह फैले थे, जिसके कारण आग तेजी बड़े भाग में फैल गई। 17 गाड़ियों की मदद से लगभग 2 घंटे में आग की भयंकर लपटों पर भारी मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया गया। आग को पूर्ण रूप से बुझाने का काम अभी चल रहा है। आग में दो बच्चे जल गए। पूर्ण रूप से आग बुझाने के बाद सर्च अभियान चलाकर देखा जाएगा कि कहीं कोई और कैजुअल्टी तो नहीं हुई है? आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...