आगरा। गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें बाइक की डीलरशिप दिलाने के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार पांच सौ रुपये ठगों ने खाते में स्थानांतरित करा लिए। इस मामले में पीड़ित ने दो ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कस्बा के मोहल्ला गोविंदपुरी निवासी चंद्रगुप्त पुत्र चोबसिंह ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उन्हें बाइक की डीलरशिप के रजिस्ट्रेशन के नाम पर अजय शर्मा व प्रदीप पांडेय ने एक लाख पैंतीस हजार पांच सौ रुपये की ठगी कर ली। दोनों ने स्वयं को रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प का कर्मचारी बताया। डीलरशिप दिलवाने के नाम पर पीड़ित के खाते से एक लाख रुपये पेटीएम व पैंतीस हजार पांच सौ रुपये एसबीआई ऑनलाइन बैंकिंग से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाताधारक रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प के खाते में डलवा लिए। बाइक की डीलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर ठगी हुई है। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।