नीरज शर्मा की खबर
उत्तर प्रदेश में बदमाशों के लिए ऑपरेशन क्लीन चलाने के बाद भी बदमाशों के हौसले अभी बुलंद हैै, वही, डिबाई थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे दो सर्राफ व्यापारियों से सोने चांदी से बने आभूषणों का थैला लूट लिया। बाइकों पर आए बदमाश उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए आनन-फानन में पीड़ित व्यापारी ने 112 न० डायल कर पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
डिबाई थाना क्षेत्र के गांव रहमानपुर निवासी सत्य वीर पुत्र अमर सिंह और इसी गांव के निवासी के प्रसाद पुत्र मुन्नालाल छतारी थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर बिलोनी में सर्राफ की दुकान करते हैं बताया गया कि उनका दुकान पर बाइक से रोज आना जाना रहता है, बृहस्पतिवार शाम को दोनों व्यापारी दुकान बंद कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, दोनों बाइक सवार व्यापारी जब डिबाई थाना क्षेत्र के गांव अब्दुलपुर के निकट जंगल के रास्ते में पहुंचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके साथ हाथापाई कर उनके पास मौजूद सोने चांदी से भरे थैले को लूट लिया, पुलिस को व्यापारी ने बताया कि 10 ग्राम सोना 300 ग्राम कच्ची चांदी थैले में रखी हुई थी, लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।