Home Breaking News बाथरूम में नहा रही थी ये कंटेस्टेंट जब प्रतीक ने तोड़ा दरवाजे का लॉक, और फिर…
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

बाथरूम में नहा रही थी ये कंटेस्टेंट जब प्रतीक ने तोड़ा दरवाजे का लॉक, और फिर…

Share
Share

नई दिल्ली। टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन का आगाज हो चुका है। कुछ कंटेस्टेंट्स घर के जंगल थीम में रह रहे हैं। इस दौरान घर में दो रोमांटिक कपल भी बन गए हैं। एक तरफ मायशा अय्यर और ईशान सहगल हैं तो दूसरी तरफ उमर रियाज और तेजस्वी प्रकाश के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वहीं घर में जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रतीक सहजपाल उस वक्त ताला तोड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे जब विधि बाथरूम के अंदर नहा रही होंगी।

प्रतीक ने तोड़ा बाथरूम का लॉक

प्रतीक के ऐसा करने के बाद विधि बाहर आकर खूब भड़कीं। इस घटना के बाद सभी घरवाले विधि के साथ हो जाएंगे और प्रतीक को सबका विरोध झेलना पड़ेगा। प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि विधि बहार आकर कहती हैं कि उसने ताला तोड़ दिया है। इसके बाद विधि ने प्रतीक से कहा, ‘आप उस वक्त ऐसा क्यों करोगे जब अंदर कोई नहा रहा है?’ इस दौरान करण पूरे समय विधि की बात का सपोर्ट करते नजर आएंगे।

डर गईं थी विधि

बता दें कि बिग बॉस इस समय दो ग्रुप में बंटा हुआ है एक जो घर के अंदर हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो घर के बाहर जंगल में रह रहे हैं। घरवालों और जंगलवासियों के बीच जबरदस्त घमासान मचा हुआ है और दोनों एक दूसरे के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। इन सबके बीच प्रतीक सहजपाल ने विधि को डराने के लिए ताला तोड़ने की कोशिश की जब वो नहा रही थीं।

विधि ने लगाई प्रतीक की क्लास

See also  फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में दिखा दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज, हाई स्लिट ड्रेस में ढाया कहर

पहले तो विधि को लगा कि उन्हें शायद कोई गलतफहमी तो गई है पर बाद में लगा कि नहीं सच में कोई दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है। बस फिर क्या था वो बाहर आईं और प्रतीक तो खूब डांट लगाई। इस दौरान सारे घरवालों ने विधि का साथ दिया। इस प्रोमो को देखकर लगता है कि आने वाले एपिसोड में काफी धमाल देखने को मिलने वाला है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...