Home Breaking News बाबा टिकैत के योद्धा करेंगे 18 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण को कूच आर पार का होगा भाकियू का किसान आंदोलन।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

बाबा टिकैत के योद्धा करेंगे 18 अक्टूबर को नोएडा प्राधिकरण को कूच आर पार का होगा भाकियू का किसान आंदोलन।

Share
Share

चले गाँव प्राधिकरण की ओर

ये लड़ाई हमरे बच्चों के रोज़गारों की है
ये लड़ाई हमारे घरों को बचाने की है
ये लड़ाई शिक्षा की है
ये लड़ाई चिकित्सा की है
ये लड़ाई 64.7 अतिरिक्त मुआवज़े की है
ये लड़ाई हमारे हमरे 10% प्लांटों की है
ये लड़ाई 45 साल से लगातार प्राधिकरणों ने मचाईं किसानों की लूट के ख़िलाफ़ है।

नोएडा महानगर के कार्यक्रम

जनपद गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्राधिकरण के खिलाफ 18 अक्टूबर 2021 के आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क 09 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे गांव बख्तावरपुर सेक्टर 127 सरकारी स्कूल में किसान मीटिंग हे ओर उस के बाद अगली मीटिंग 11 :30 बजे गाँव असगरपुर संदीप अवाना ग्राम अध्यक्ष जी घर पर है और अगली मीटिंग 12:30 बजे ग्राम गढ़ी शास्त्री में ललित चौहान ग्राम अध्यक्ष जी के निवास पर है और उस के बाद अगली मीटिंग 1 :30 बजे ग्राम बजीतपुर भाई जितेंद्र के घर पर है आप सभी नोएडा महानगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सदर तहशील के कार्यक्रम

सदर तहसील में जनसंपर्क 09 अक्टूबर 2021 को सुबह 9:30 बजे नवादा की जगह बल्लू खेड़ा, 11:00 बजे अमरपुर की जगह सलारपुर, 12:30 बजे अट्टा गुजरान में है जिसमें आप सभी सदर तहसील के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जेवर तहसील के कार्यक्रम

दोपहर दो बजे छातंगा झुप्पा आदि गाँवों मे किया जायेगा जनसंपर्क

See also  हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए घातक कोरोना, ये 6 चीजें दे सकती हैं राहत
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...