नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : जरगवां रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम नगला कोठी में ब्लाक प्रमुख कोटे से डिबाई ब्लाक प्रमुख रेखा राजपूत द्वारा बारात घर का नीव पूजन मिष्ठान वितरण किया l
डिबाई ब्लाक प्रमुख रेखा राजपूत द्वारा आज ग्राम नगला कोठी पहुंचकर बारात घर की नीम रखी तथा नीव पूजन कर मिष्ठान वितरण किया ग्राम नगला कोठी के ग्रामीणों द्वारा ब्लाक प्रमुख रेखा राजपूत से वर्षों से गांव में बारात घर बनवाने की मांग रखी थी, जो आज ग्रामीणों को पूरी होती दिखी, नीव पूजन के बाद बारात घर का निर्माण कार्य शुरू हो गया, इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति अनार सिंह, राजपूत गजराज सिंह, आर्य प्रधान वीरपाल यादव, पूर्व प्रधान पीतांबर सिंह, मास्टर राम प्रकाश वर्मा, माधवेंद्र सिंह, राम सिंह वर्मा, मलखान सिंह, पंकज कुमार, अजब सिंह, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, अंत में ग्रामीणों द्वारा ब्लाक प्रमुख रेखा राजपूत द्वारा गांव में बरात घर बनवाने पर आभार व्यक्त किया l