Home Breaking News बारिश ने प्राधिकरण के दावों की खोली पोल, सेक्टरों में जमकर हुआ जलभराव
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बारिश ने प्राधिकरण के दावों की खोली पोल, सेक्टरों में जमकर हुआ जलभराव

Share
Share

आज सुबह सुबह हुई बारिश ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के दावों की पोल खोल कर रख दी। ग्रेटर नोएडा के बीटा 1 सेक्टर में जमकर जलभराव देखने को मिला। करीब आधे  घंटे हुई बारिश के चलते सेक्टर में केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। लोगों को बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस तरह से पूरी सड़क पर पानी भरा हुआ है और इस में चल रहे वाहन भी जैसे तैसे चल रहे हैं । लोगों ने बताया कि वह कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं कि मानसून आने वाले हैं बारिश होने वाली है और नालियों की सफाई होनी चाहिए जिससे कि सेक्टर में जलभराव की समस्या ले बने लेकिन प्राधिकरण जलभराव होने के बाद ही अपने कार्य में जुटता  है, जिससे आम लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। फिलहाल लोग प्राधिकरण के अधिकारियों से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।

See also  Bihar: लालू यादव और राहुल गांधी की भेंट बिहार में जदयू को किनारे लगाने के संकेत- सुशील मोदी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...