Home Breaking News बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है, देती है उठवा लेने की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है, देती है उठवा लेने की धमकी

Share
Share

कानपुर। ‘बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है। वह संप्रेक्षण गृह के नियम-कानून नहीं मानती। माहौल खराब करती है। टोकने पर उठवा लेने की धमकी देती है। उसकी संगत में बाकी नाबालिगों पर खराब असर पड़ रहा है। स्टाफ और अन्य बच्चों को खतरा भी है। उसे किसी अन्य संप्रेक्षण गृह में ट्रांसफर कर दिया जाए।’ किशोर न्याय बोर्ड को लिखा गया बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह की सहायक अधीक्षिका का यह वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की जमानत अर्जी हाईकोर्ट से भी खारिज हुई तो उसका एक आधार यह पत्र भी बना।

मुद्दा बना रहे कुछ नेता

बिकरू की यह नाबालिग बहू कुख्यात विकास दुबे के एक शूटर की पत्नी है। उसकी शादी आठ पुलिस जवानों की शहादत वाले बिकरू कांड के चंद दिन पहले ही हुई थी। शूटर बिकरू कांड के कुछ दिन बाद ही मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसकी नाबालिग पत्नी जेल भेज दी गई। बाद में वह नाबालिग पाई गई तो उसे बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। उसे गलत ढंग से आरोपित करने का आरोप लगाते हुए तत्काल रिहा करने की मांग कुछ नेता उठा रहे हैं। इसी बीच संप्रेक्षण गृह की सहायक अधीक्षिका कंचन त्यागी का यह पत्र बुधवार को सार्वजनिक हो गया। जिसमें उन्होंने नाबालिग को वेवार्ड (स्वच्छंद) बतरते हुए लिखा है कि नाबालिग सम्प्रेक्षण गृह का माहौल खराब कर रही है। पत्र में कहा गया है कि संस्था में 10 से 18 वर्ष की किशोरियां निरुद्ध हैं। यह नाबालिग शादीशुदा है। वह धमकी देती है कि उसकी पहुंच दूर तक है। वह किसी भी किशोरी या संस्था से जुड़े व्यक्ति को उठवा सकती है। उधर नाबालिग के वकील शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह बाराबंकी की सहायक अधीक्षिका ने यह पत्र पुलिस के दबाव में लिखा है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पत्र में नाबालिग को निरंकुश बताया गया है। इस पत्र और घटना में उसकी भूमिका को देखते हुए उच्च न्यायालय ने जमानत खारिज कर दी।

पुलिस ने फाइल तैयार कर डीएम को भेजी, संस्तुति के बाद होगी कार्रवाई

See also  सीएम योगी ने स्कूल और कॉलेज को लेकर दिए यह ख़ास निर्देश

बहुर्चिचत बिकरू कांड में कुख्यात विकास दुबे के फाइनेंसर जय बाजपेयी समेत तीन आरोपितों पर रासुका तामील होगा। तीनों की फाइलें डीएम को भेज दी गई हैं। इससे पहले बिकरू कांड के तीन आरोपितों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो चुकी है। बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे जबकि विकास दुबे समेत छह बदमाश बाद में हुई मुठभेड़ों में मारे गए थे। 43 आरोपी अभी जेल में बंद हैं। विकास के खास जयकांत बाजपेई और कारखास गुड्डन त्रिवेदी समेत एक अन्य की रासुका की फाइल तैयार कर डीएम को भेज दी है। कुछ ही दिन में इन तीनों पर रासुका तामील होगा। एडीजी भानु भास्कर के मुताबिक बिकरू कांड के तीन आरोपियों शिवम दुबे, बबलू मुसलमान और रमेश चंद्र दुबे पर रासुका लगाया जा चुका है। इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...