Home Breaking News बिकरू गांव एक साल पहले 2 जुलाई को हुआ खून-खराबा आजतक नहीं भूल पाया, पढ़िए पूरी खबर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिकरू गांव एक साल पहले 2 जुलाई को हुआ खून-खराबा आजतक नहीं भूल पाया, पढ़िए पूरी खबर

Share
Share

बिकरू। कानपुर के बिकरू गांव एक साल पहले हुआ खून-खराबा आजतक नहीं भूल पाया। दीवारों पर गोलियों के निशान मिटा दिए गए पर लोहे के दरवाजे पर गोलियों के छेद आज भी क्रूरता की गवाही दे रहे हैं। समय के साथ बिकरू में बहुत कुछ बदल चुका है। अब न चौपालें लगती हैं और न किसी का खौफ रहा। गांव के लोग रोजमर्रा के कामकाज में व्यस्त हो गए पर दो जुलाई की खौफनाक रात कोई नहीं भूल सका है।

चौबेपुर से शिवली जाने वाले रोड से मुड़ते ही बिकरू गांव की सरहद शुरू हो जाती है। गांव की सभी रोड आरसीसी है। तीसरी रोड विकास के दरवाजे की ओर जाती है। गांव में किसी गाड़ी की आहटभर से लोग सतर्क हो जाते हैं। ज्यादातर लोग यह मान लेते हैं कि कोई जांच आई होगी। सभी की कोशिश होती है कि बिकरूकांड के पचड़े में न पड़ें। पूछने पर सिर्फ कहते हैं कि जिंदगी चल रही है। मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर पहुंचते एक बड़ा क्षेत्रफल खंडहर में तब्दील हो चुका है। किलानुमा बने विकास के घर के तीनों बड़े गेट औंधे मुंह गिरे पड़े हैं। लग्जरी गाड़ियां, दो ट्रैक्टर और अन्य कृषि उपकरण टूटे पड़े हैं। पूरा घर मिट्टी में मिल चुका है।

मोहल्ले के लोग अभी भी कतराते

जमींदोज हो चुके घर में कभी विकास की चौपालें लगती थीं। गांव, इलाके के छोटे-मोटे विवाद यहीं हल होते थे। विकास का फैसला ही अंतिम होता था। इलाके के छोटे बदमाश भी यहां जमा होते थे। गुंडागर्दी की पटकथा भी इसी घर में लिखी जाती थी। अब यहां सबकुछ बंद है। गांव के लोगों को अब किसी तरह का खौफ नहीं रहा। विकास के मोहल्ले के लोग अभी भी बोलने से कतराते हैं। इस नाते ज्यादातर लोग उसके करीबी थे और कई परिवारों के अपने मुठभेड़ में मारे गए। इस नाते उनका अपना दर्द है और अपने ही गम में डूबे हैं। न विकास से मतलब रहा और न गांव वालों से।

See also  सरबजीत सिंह मियांविंड ने ली डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या की जिम्मेदारी

वह खौफनाक रात आजतक नहीं भूलती

विकास के पड़ोसी कुशवाहा परिवार बेटी की शादी की तैयारियों में व्यस्त दिखा। कुरेदने पर कहते हैं कि हमारा बहुत आना जाना नहीं था। गांव के होने के नाते दुआ-सलामभर था। कजंती जाने वाले रोड पर राजेश कुमार मिल जाते हैं। पूछने पर कहते हैं कि अब सबकुछ सामान्य हो चुका है। गांव के लोग भूलने की कोशिश कर रहे हैं पर कैसे भूल सकते हैं। वह खौफनाक रात थी। चारों ओर से गोलियां बरस रही थीं। कौन किस पर चला रहा था, पता ही नहीं। ऐसे ही सड़क से गुजर रहे राम कुमार कहते हैं कि पूरे देश में बिकरू अब विख्यात हो चुका है। उस घटना से गांव का नाम बदनाम हुआ है।

विकास के खंडहर में अब कोई नहीं जाता

महीनों तक चौबेपुर थाने की फोर्स विकास के खंडहर में बैठा करती थी पर अब सिर्फ बेंच ही पड़ी है। गांव के लोग उस खंडहर को भी देखने से कतराते हैं। बेंच खाली है और कोई झांकने तक नहीं जाता।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...