Home Breaking News बिग बैश से इंग्लिश ऑलराउंडर ने नाम लिया वापस, लौटेंगे अपने घर
Breaking Newsखेल

बिग बैश से इंग्लिश ऑलराउंडर ने नाम लिया वापस, लौटेंगे अपने घर

Share
Share

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में एक और नाम जुड़ गया है। ऑलराउंडर टॉम कुर्रन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सत्र से नाम वापस लेने वाले इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी हो गए हैं। वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इससे पहले इंग्लैंड के ही टॉम बैंटन ने ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग से नाम वापस लिया था।

कुर्रन जुलाई से बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) से अंदर बाहर हो रहे हैं। वह पहले इंग्लैंड के गर्मियों के सत्र में खेले थे और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आइपीएल खेलने गए थे। इसके बाद वह इंग्लैंड टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका गए थे। वह क्वारंटाइन से गुजरने के बाद क्रिसमस के बाद सिडनी सिक्सर्स से जुड़ने वाले थे।

25 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह सिक्सर्स के टीम प्रबंधन से बात कर अपने फैसले के बारे में बताया कि वह अपना अनुबंध पूरा नहीं कर पाएंगे। कुर्रन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक खुले पत्र में बताया कि मैं इस साल बिग बैश लीग में नहीं खेल पाऊंगा, इसके लिए माफी मांगता हूं। जैसा कि आप पहले से जानते हैं, यह काफी चुनौतीपूर्ण साल रहा है और मैं जुलाई से बबल में हूं।

उन्होंने कहा, मैंने सिक्सर्स के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है। बीते दो सत्र मुझे काफी पसंद आए थे। मैं आपसे वादा करता हूं कि यह फैसला हल्के में नहीं लिया गया है। मैंने आने वाले कई वर्षो के लिए वापसी करूंगा, लेकिन मुझे कुछ समय चाहिए, मैं घर पर रहकर परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।

See also  मथुरा के पागल बाबा मंदिर में भी जारी हुआ ड्रेस कोड, ऐसे कपड़े पहनकर नहीं होंगे दर्शन; जानें क्या हैं नियम
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...