मेरठ । मेरठ एसओजी और मेरठ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने बिजली चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये बिजली मीटर को नो डिस्प्ले कर रीडिंग को गयाब कर बिजली विभाग को बड़ा नुकसान पहुंचाते थे।
पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मशीन, मीटर और कई संदिग्ध चीजे बरामद की हैं जिससे ये मीटर रीडिंग गायब करते थे
फिलहाल दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। इसमें और कई नाम सामने आने की आशंका है
बुधवार को मेरठ पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई ने बडे गिरोह का राजफाश करते हुए बिजली विभाग को एक बड़े नुकसान से बचाया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने टीम के साथ नौचंदी थाना के एसएसआई वरुण शर्मा के साथ घेराबन्दी कर दो व्यक्तियों को जैदी फार्म चौकी के पास से पकड़ा
बताया कि जिन संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा वो आकिल व साजिद है जो मेरठ के रहने वाले है
विद्युत विभाग के अधिकारी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर आए और निरीक्षण किया।
बताया कि ये उपकरण बिजली के मीटर की रीडिंग समाप्त कर देते थे। जिससे विद्युत विभाग को भारी हानि हो रही है, विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा इन उपकरणों का डैमो एक घर के मीटर पर कराया गया तो कुछ सेकंड उक्त उपकरणो को मीटर के सामने घुमाने पर मीटर की रीडिंग शून्य हो गई व डिस्प्ले गायब हो गई।
अभियुक्तो ने बताया कि एक मीटर की रीडिंग गायब करने के उन्हें 500 रुपये मिलते थे
नौचंदी पुलिस और बिजली विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई ताकि पता चल सके कि इस गिरोह में कितने लोग काम कर बिजली विभाग को चुना लगा रहे।