Home Breaking News बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित हो रहे वाहनों पर हुई कार्रवाई
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित हो रहे वाहनों पर हुई कार्रवाई

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

३३ वाहनों का काटा चालान, १० वर्ष पुराने दो डीजल वाहन किए गए सीज

लगातार बढ़ रहे जिले में वायु प्रदूषण को लेकर की विभाग ने कार्रवाई

बुलंदशहर। जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के चल रहे वाहनों पर विभागीय अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। १० वर्ष पुराने डीजल के वाहन संचालित मिलने दो वाहनों को सीज कर दिया गया। साथ ही बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित हो रहे ३३ वाहनों का विभागीय अफसरों द्वारा चालान काटने की कार्रवाई की गई। साथ ही ८६ वाहनों का हेलमेट न होने व सीट बेल्ट न लगाने पर चालान काटा गया।

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी ने १० साल पुराने डीजल और १५ साल पुराने पेट्रोल के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। साथ ही वाहन संचालन के दौरान प्रदूषण प्रमाणपत्र अनिवार्य होने के निर्देश दिए। लेकिन जिले में बेरोकटोक वाहनों का संचालन हो रहा था। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बताया कि नगर के विभिन्न चौराहे पर चेंकिग अभियान के दौरान ३३ वाहन बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित मिले। साथ ही ८६ वाहन चालकों का बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए वाहनों को संचालित करने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा एनजीटी के आदेश का उल्लंघन करने पर दो वाहन को सीज कर दिया गया है। जिले में हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर सप्ताह में तीन दिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल और अन्य विभागीय अफसरों का भी सहयोग रहा।

See also  360 और 250 साल के नागरिक हड़प रहे पेंशन और भत्ते का पैसा! ट्रंप ने सुनाई अमेरिकन करप्शन की अजब-गजब कथा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...