Home Breaking News बिरौंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर 10 लोगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिरौंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर 10 लोगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के बिरौंडी गांव में जमीनी विवाद को लेकर 10 लोगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट और अवैध हथियार से फायरिंग की। इस दौरान पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक बिरौंडी गांव में बाबू सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बाबू सिंह के बेटों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि मंगलवार को बाबू सिंह के बेटे योगेंदर उर्फ जोगिंदर ने अपने भतीजे अन्य लोगों के साथ मिलकर पिता बाबू सिंह अपने भाई श्यामेंदर और कालूराम पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर सभी को लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपियों ने अवैध हथियार से फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में श्यामेंदर ने अपने भाई योगेंद्र समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेंद्र और निखिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

See also  Robbed: नोएडा में पिता-पुत्र को कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने की लूटपाट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...