Home Breaking News बिलासपुर चौकी इंचार्ज पर लगाया अभद्रता का आरोप
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिलासपुर चौकी इंचार्ज पर लगाया अभद्रता का आरोप

Share
Share

ग्रेटर नोएडा – सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने नॉलेज पार्क स्थित पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन करके बिलासपुर चौकी इंचार्ज संजीव राठी पर जुनेदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के साथ अभद्रता ,मारपीट व गलत चालान का आरोप लगाते हुए अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे से शिकायत करते हुए बिलासपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक सदस्य आलोक नागर व जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर ने बताया कि कल शाम जुनेदपुर निवासी पीड़ित राकेश किसी काम से बिलासपुर गया था जहां पर अपने भाई को उतारते समय गाड़ी सड़क के किनारी खड़ी की थी तभी बिलासपुर चौकी इंचार्ज संजीव राठी, दरोगा हरिओम यादव ने कुछ पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर पीड़ित की गाड़ी की चाबी निकालकर पीड़ित को गाड़ी से बाहर खींच लिया। दिनेश नागर ने बताया कि उसके बाद पैसे की मांग की जिसका पीड़ित राकेश ने विरोध किया तो गुस्साए चौकी इंचार्ज ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्रता व मारपीट की। तथा रंजिशन गाड़ी के सभी दस्तावेज होते हुए भी ड्राइविंग लाइसेंस, नम्बर प्लेट व नो पार्किंग का 6000 रुपये का चालान काट दिया। दिनेश नागर ने बताया कि इसी प्रकरण में आज करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने अडिशनल डीसीपी विशाल पांडे को शिकायत करके इस प्रकरण की जांच कर दोषी के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि इसमे जल्द जांचकर पीड़ित को न्याय नही मिला तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन धरना प्रदर्शन करेगा।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण, जिलाध्यक्ष मा. दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, हरेन्द्र कसाना, त्रिलोक नागर, मामचंद नागर, जितेंद्र भाटी, दीपक पंचायतन, दिनेश कुमार, शिवकुमार कसाना व नकुल भाटी ऐच्छर आदि लोग मौजूद रहे।

See also  यूपी के हमीरपुर में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ टिप्पणी करने पर मौलाना समेत दो पर FIR, एक अरेस्‍ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...