Home अपराध बिल्डर की लापरवाही पर सेकड़ो रेजिडेंट ने आज जमकर हंगामा किया |
अपराधनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

बिल्डर की लापरवाही पर सेकड़ो रेजिडेंट ने आज जमकर हंगामा किया |

Share
Share

 नॉएडा में एक बार फिर बिल्डर की लापरवाही सामने आयी है आप को बता दे की मामला सेठी बिल्डर के सेक्टर 76  में स्थित सेठी मैक्स रॉयल प्रोजेक्ट का है जहा पर सेकड़ो रेजिडेंट ने आज जमकर हंगामा किया और बिल्डर के खिलाफ वादा खिलाफी का आरोप लगाया।  दरसल, सेठी बिल्डर के मालिक मयंक सेठी ने सेठी मैक्स रॉयल नाम से 2011 में प्रोजेक्ट लांच किया था जिसमे 726 फ्लैट बनाये गए थे और बिल्डर के द्वारा 2015 में पजेशन दिया गया लेकिन बिल्डर ने रेजिडेंट से मैंटेनस  के नाम पर जो पैसा वसूला जा रहा है उसको पूरा नहीं करा गया है।  जिसको लेकर रेजिडेंट प्रदशन करने को मजबूर है। .. 

 
 सेठी बिल्डर के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे ये सभी रेजिडेंट सेठी मैक्स रॉयल में रहने वाले है इन् सभी का आरोप है की बिल्डर के द्वारा मैंटेनस के नाम पर 4000 से 5000 हजार रूपये हर महीने लिये जाते है लेकिन बिल्डर ने मुलभुत सुविधाओं को पूरा नहीं कर रहा है रेजिडेंट का आरोप है की बिल्डर के द्वारा बनाये गये स्विमिंग पूल का सही से निर्माण नहीं कराया जिसके कारण पूल का पानी बेसमेंट में जा रहा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।वही रेजिडेंट का आरोप है बिल्डर ने जल्द विभाग का भी लाखो रूपये का बकाया जमा नहीं करा है जिसकी वजह से कभी भी पानी की लाइन कट सकती है। वही बिल्डर के द्वारा लगायी गयी सिक्योरिटी भी राम भरोसे चल रही है जिसकी वजह से चोरी की वारदात बढ़ रही है। . वही बिल्डर फ्लैट से जायदा लोगो को पार्किंग दे है वही फायर मानकों को भी बिल्डर पूरा नहीं कर रहा है कभी भी आग लगने पर बड़ा हादसा हो सकता है। रिसडेंट को रहते हुए कई साल हो गए लेकिन बिल्डर ने 400 निवेशकों की रजिस्ट्री नहीं कराई है इन् सभी पेरशानी को लेकर आज रेजिडेंट ने प्रोटेस्ट कर अपनी आवाज को उठाया। ..     
 लगातार बिल्डर प्राधिकरण और पुलिस के साथ मिलकर यूपी अपार्टमेंट एक्ट और रेरा का कानून को तोड़ रहा है लेकिन यूपी सरकार बिल्डर और अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। .. 

Spiralbig

See also  11 मार्च को लापता, 16 को फरीदाबाद की झाड़ियों में मिली लाश, 17 मुकदमों के आरोपित की हत्या का केस दर्ज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...