Home Breaking News बिहार में 20 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या,1,320 नए मामले
Breaking Newsबिहारराज्‍य

बिहार में 20 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या,1,320 नए मामले

Share
Share

पटना। बिहार में कारोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,320 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,173 तक पुहंच गई है। इस बीच 14 लोगों की मौत हो गई है। राहत वाली बात है कि राज्य में अब तक 13,533 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 242 मरीेजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,501 हो गई है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,320 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक पटना में 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चंपाारण में 93, सीवान में 90, खगड़िया में 80, बेगूसराय में 75, मुजफ्फरपुर में 59 तथा नवादा में 52 लोग शामिल हैं।

कोरोना से पिछले 24 घंटे में 514 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 13,533 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67़ 08 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10,052 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

See also  फतेहपुर के जज सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, जज ने कहा मारने की साजिश थी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...