Home Breaking News बिहार: श्याम रजक का बदला, RJD के 3 विधायक जेडीयू में आए
Breaking Newsबिहारराजनीतिराज्‍य

बिहार: श्याम रजक का बदला, RJD के 3 विधायक जेडीयू में आए

Share
Share

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सियासत शुरू हो गया है। बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक की नौ साल बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में वापसी हो गई है। रजक को तेजस्वी यादव ने पटना में राबरी आवास पर सोमवार को राजद की सदस्यता दिलाई। राजद के सदस्यता ग्रहण करने के बाद रजक ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई कभी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज बडे बयान दिए जाते हैं, लेकिन बिहार में कहीं कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने अपने घर में फिर से वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में आज दलितों के साथ धोखा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उनके लिए पद कोई मायने नहीं रखता। उन्होंने कहा, जदयू के पहले मै राजद में भी मंत्री रहा था। मेरे लिए कभी भी पद मायने नहीं रखता। उन्होंने जदयू से निष्कासन को गलत बताते हुए कहा कि जो पार्टी खुद के संविधान को सुरक्षित नहीं रख सकती उससे क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जदयू में अभी भी कई लोग परेशान हैं। उन्होंने कुछ और मंत्रियों के राजद में आने की संभावना जताते हुए कहा, “आगे-आगे देखिए होता है क्या?

वहीं आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उन्होंने कहा श्याम रजक अपने पुराने और असली घर में आए इसकी हम सब लोगों को खुशी है। एक बात स्पष्ट है कि जनता दल यूनाइटेड हो या डबल इंजन की सरकार हो, जिस प्रकार से सरकार चल रही है उसमें जनप्रतिनिधियों का कोई महत्व और सम्मान नहीं रह गया है।

See also  ताइवान में 25 साल का सबसे तगड़ा भूकंप, इस तरह हिलने लगे पुल और खंभे, 7 की मौत 700 से अधिक घायल

RJD 3 विधायक आज ही पटना में जेडीयू में होंगे शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक और विधायक ने झटका दिया है। सासाराम से आरजेडी के विधायक अशोक कुमार कुशवाहा ने पाला बदल लिया है। वह जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. वहीं आरजेडी ने जिन तीन विधायकों प्रेमा चौधरी, महेश्वर यादव और फराज फातमी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित किया है वो भी जेडीयू का दामन थामेंगे।
इन चार विधायकों में से तीन आज ही जेडीयू में शामिल होंगे जबकि फराज फातमी अभी जेडीयू ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं। खबरों के अनुसार अशोक कुशवाहा आज ही जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होंगे। अशोक कुमार दोपहर बाद 3 बजे जेडीयू कार्यालय पहुंचेंगे और वहां पार्टी की सदस्यता लेंगे।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...