Home Breaking News बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

बीएड प्रवेश परीक्षा केंद्र का डीएम और एसएसपी ने किया निरीक्षण।

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर: आज जनपद में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड आयोजित करायी जा रही है। जनपद में बीएड परीक्षा को नकलविहीन, शान्तिपूर्वक तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रतिनिधि एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बीएड परीक्षा की प्रथम पाली का जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने राजकीय कन्या इन्टर काॅलेज, बुलन्दशहर तथा डीएवी काॅलेज, बुलन्दशहर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए परीक्षा के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय दोनों केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्वक तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होती पायी गयी। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं डीआईओएस को निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाये तथा कक्ष में प्रवेश से पूर्व हाथ साबुन से धुलवाकर सेनेटाइज करवाये जायें। बच्चों द्वारा फेस मास्क का उपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्षों में तैनात अध्यापकों द्वारा उत्तर पुस्तिका एवं प्रश्न पत्र वितरित एवं एकत्रित करते समय गलब्स का उपयोग किया जाये। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त गलब्स को सुरक्षित जगह पर डिस्पोज किया जाये। उन्हांेने बच्चों से भी परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने या सेनेटाइज करने के उपरान्त ही अन्य कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश दिये कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्रथम पाली समाप्त होने के उपरान्त दूसरी पाली प्रारम्भ होने से कक्ष एवं कुर्सियों को अच्छी प्रकार से सेनेटाइज कराया जाये। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के समय वीडियोग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिये।

See also  शहर और कस्बों में प्रत्याशियों के समर्थन में आये बाहरी लोग तत्काल छोड़ें जिला बरना जाएं जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...