Home अपराध बीएससी की छात्रा ने किया सुसाइड, पढ़ाई का तनाव या प्रेम प्रसंग की बजह ? पुलिस जांच में जुटी
अपराध

बीएससी की छात्रा ने किया सुसाइड, पढ़ाई का तनाव या प्रेम प्रसंग की बजह ? पुलिस जांच में जुटी

Share
Share
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा थाना 39 क्षेत्र के सेक्टर 41 स्थित डी-88 की ओर उस समय भगदड़ मच गई। जब यहाँ स्थित पीजी मे बीते एक साल से रहकर इग्नु से बीएससी थर्ड ईयर की पढाई कर रही लगभग 23 बर्षीय छात्रा अनुराधा ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने युवती की पहचान निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर अनुराधा (लगभग 23 बर्षीय) के रूप में हुई है, फ़िलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है। और जांच में जुट गई है। हालांकि मौके से कोई सुसाईड नोट भी बरामद नहीं किया है। प्रथम दृष्टता से घटना प्रेम-प्रसंग की भी प्रतीत की जा रही है।
 
 फंखे से लटका शव थाना 39 पुलिस को नोएडा के सेक्टर 41 डी -88 स्थित पीजी में मिला है। आपको बता दें कि ये मृतक युवती  दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी अनुराधा 23 बर्षीय छात्रा यहाँ  रहकर इग्नु से बीएससी थर्ड ईयर की पढाई कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि यहां किसी ने सुसाईड कर लिया है। तभी सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
 
आपको बता दें कि मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नॉट भी नहीं मिला है इसलिए पुलिस इस घटना को संदिग्ध भी मान रही है। प्रथम दृष्टता से मामला प्रेम प्रसंग का भी जताया जा रहा है। साथ ही पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ़ हो पाएगा। कि मौत की बजह क्या रही। जिसकी कीमत अनुराधा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में कैमरे पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। 
 
वही पड़ोसिओं का कहना है, कि अनुराधा की सहेली कहीं से आई तो उसने दरवाजा नॉक किया जब गेट नहीं खुला तो उसने मुझे बुलाया और मैने भी पहले नॉक किया जब कोई रेस्पोंस नहीं आया तो दरवाजे को धक्का दिया तो अंदर अनुराधा फंखे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। हमने ही पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस यहाँ,पंहुची। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है, कि थाना 39 पुलिस एक युवती को लाई थी जो पहले से ही मृत अवस्था में थी।
See also  नोएडा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, जानिए आम लोगों को किन नियमों का करना होगा पालन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...