ग्रेटर नोएडा में दुर्गा व्यापारी की हत्या करने आए बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया ओर अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश बीजेपी नेता विजय पंडित हत्या कांड का आरोपी है।पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल एक तमंचा जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
दादरी थाने के जीटी रोड पर उस समय सनसनी मच गई जब बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस पर फायरिंग कर दी फायरिंग में पुलिस बाल-बाल बच गई पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश वहां से बाइक से भाग निकले और जारचा रोड होते हुए बाई पास अंडर पास के पास पुलिस ने बदमाशों का पीछाकर घेर लिया खुद को गिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फिर फायरिंग करनी शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें एक गोली बाइक सवार तीन बदमाशों में से नितिन नाम के बदमाश के पैर में लग गई और बाइक समेत तीनों बदमाश नीचे गिर गए गिरते ही एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया और दो बदमाश जंगल में घुस गए पुलिस ने घेराबंदी कर कॉम्बिंग अभियान चलाया और कुछ देर बाद दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया घायल बदमाश से पुलिस ने एक अवैध पिस्टल एक तमंचा भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद की है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका इलाज चल रहा है