Home Breaking News बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु सहित नौ प्रत्याशियों को विधानसभा टिकट
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची, पूर्व सीएम बीसी खंडूरी की बेटी ऋतु सहित नौ प्रत्याशियों को विधानसभा टिकट

Share
Share

देहरादून। लंबी कसरत के बाद आखिरकार भाजपा ने बुधवार को विधानसभा की शेष रह गईं 11 सीटों मैं से नौ पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया। इनमें झबरेड़ा और रुद्रपुर सीट से वर्तमान विधायक क्रमशः देशराज कर्णवाल व राजकुमार ठुकराल के टिकट काट दिए गए। कोटद्वार सीट पर पार्टी ने यमकेश्वर से विधायक एवं पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी की पुत्री ऋतु खंडूड़ी को प्रत्याशी बनाया है।

भाजपा ने विधानसभा की 70 में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों की पहली सूची 20 जनवरी को जारी की थी। गढ़वाल मंडल की छह और कुमाऊं मंडल की पांच फंसी हुई सीटों पर प्रत्याशी चयन के मद्देनजर पार्टी तब से मंथन में जुटी हुई थी। इनमें से कुछ सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश तो कुछेक पर दावेदारों की अधिक संख्या को देखते हुए सशक्त प्रत्याशी के चयन के लिए माथापच्ची चल रही थी। कुछ सीटें जातीय व सामाजिक समीकरणों के कारण उलझी हुई थीं, जबकि कुछेक में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची पर भी पार्टी नजरें जमाए हुए थीं।

भाजपा के प्रांतीय और केंद्रीय नेतृत्व के बीच हुई कई दौर की वार्ता के बाद पार्टी ने इन बची हुई सीटों की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी पाई। यद्यपि, प्रत्याशियों के संबंध में दो दिन पहले सहमति बना ली गई थी, लेकिन पार्टी ने रणनीतिक तौर पर प्रत्याशियों की घोषणा को रोका हुआ था। अब जबकि नामांकन के लिए केवल दो दिन का ही समय रह गया है तो पार्टी ने बुधवार रात को 11 में से नौ प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया।

See also  अंतिम मुहर तेजस के 48 हजार करोड़ के सौदे पर आज लगेगी

पार्टी ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष एवं यमकेश्वर विधायक ऋतु खंडूड़ी का पहली सूची में टिकट काट दिए जाने से संगठन में उपजे असंतोष को थामने के मद्देनजर खंडूड़ी को कोटद्वार से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी को भरोसा है कि यहां पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी की विरासत का फायदा उसे मिलने के साथ ही वह सहानुभूति कार्ड भी खेलेगी। वर्ष 2012 के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी यहां से हार गए थे और इसी वजह से तब भाजपा की सरकार नहीं बन पाई थी।

भाजपा प्रत्याशियों की सूची

  • केदारनाथ- शैलारानी रावत
  • कोटद्वार-ऋतु खंडूड़ी
  • झबरेड़ा- राजपाल सिंह
  • पिरान कलियर-मुनीश सैनी
  • रानीखेत-प्रमोद नैनवाल
  • जागेश्वर-मोहन सिंह मेहरा
  • हल्द्वानी-जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला
  • लालकुंआ- मोहन सिंह बिष्ट
  • रुद्रपुर- शिव अरोड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...