Home Breaking News बुजुर्ग की पिटाई मामले में आज पुलिस के सामने पेश होंगे Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुजुर्ग की पिटाई मामले में आज पुलिस के सामने पेश होंगे Twitter India के एमडी मनीष माहेश्वरी

Share
Share

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुसलमान की कथित तौर पर पिटाई के मामले की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया के प्रबंधक निदेशक मनीष महावेश्वरी के बृहस्पतिवार को गाजियाबाद पुलिस के समक्ष पेश हो सकते हैं।  ट्विटर इंडिया के प्रबंधक निदेशक कर्नाटक के बेंगलुरू में रहते हैं। 21 जून को गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 10 बजे लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने और मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा था।

क्षेत्रीय अधिकारी (लोनी) अतुल कुमार सोनकर ने बताया वह दिए गए समय पर थाने नहीं पहुंचे और उनके दोपहर तक यहां आने की संभावना है। गाजियाबाद पुलिस ने 15 जून को ट्विटर इंक, ट्विटर कम्यूनिकेशन इंडिया, समाचार मंच ‘द वायर, पत्रकार मोहम्मद जुबेर, राणा अयूब, लेखिका सबा नकवी के अलावा कांग्रेस नेता सलमान निजामी, मश्कूर उस्मानी और शमा मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनके खिलाफ मामले से जुड़ी एक वीडियो साझा करने का आरोप है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में बुजुर्ग मुसलमान अब्दुल समद सैफी ने कुछ युवकों पर गाजियाबाद के लोनी इलाके में पांच जून को उन्हें मारने और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दावा किया है कि यह वीडियो सांप्रदायिक अशांति फैलाने के लिए साझा की गई थी।

See also  यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग जारी, मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...